Google Ki Official Tez UPI App Se Paise Kaise Kamaye ₹9000 [3Tips]

 आज आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे है जिसको google ने ही बनाया है। Tez App Se Paise Kamaye, Tez App kya hai आप सभी को पता है google दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है और सबसे बड़ी saerch engine है। Google ने ही youtube, chrome, gmail इत्यादि को दुनिया में उतारा है और यहाँ तक की जो हमलोग android का इस्तेमाल कर रहे है वह भी google ने ही devlop किया है।

Google हर बार कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते जा रहा है, हाल हि में google ने youtube go application को launch किया जो unrealese होने पर भी लोकप्रिय बन गया। Google ने इस बार एक UPI payment एप्प को Launch किया है।
Google Ki Official Tez UPI App Se Paise Kaise Kamaye [3Tips]

 इस Application का नाम Tej है और इसको 17/09/2017 को launch किया गया है। Tej App एक UPI App है जिसमे आप Payment Receive कर सकते है और दूसरे को Payment Send कर सकते है। UPI app का मतलब आप समझते होंगे जैसे भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया BHIM app

Bhim और Tej एक जैसा ही एप्प है आप इसे जुड़वा भाई भी कह सकते हो Bhim और Tez में फर्क बस इतना है की bhim एक सरकारी है और Tez Private ।

by the way इस post पर Tez Application पर बात कर रहे है... Tej एक नया google द्वरा बनाई गयी upi payment app है और इसको promote करने के लिये google सभी new user को 51₹ दे रहा है इसके joining करने के लिये।


Tez App पर Account कैसे बनाये पैसे कमाने के लिये

#Step 1 

सबसे पहले आप इस लिंक को click करके इस एप्प को Download कर ले। अगर आप इस link से download नही करते हो तो आपको 51 रुपए नही मिलेंगे ,इसलिए इसी link को अपने मोबाइल में open करके download कर ले। जैसे आप इस इस url को open करने के बाद आप play store पर पहुँच जायेंगे और app को install कर ले।
 https://g.co/tez/M12C4

Download


#Step 2

आपको अब इस पर account बनाना है, आप simply account बना ले

Note:- Account बनाते समय वो ही मोबाइल नंबर दे जो आपके bank account से मोबाइल नंबर register किया हो। और जो mobile number आप दे रहे हो वह आपके device पर मौजुद होना चाहिये।

#Step 3 

अब आपको किसी को कूछ पैसे transfer करना है मतलब किसी को भुगतान(pay) करना है। आप इसमे 1₹ की रकम भी भुगतान(pay) कर सकते हो, इसमे कोई फर्क नही पड़ता। आप सोच रहे हो कसके अकाउंट पर भुगतान करे, आप किसी upi user को 1₹ send कर सकते हो या किसी के बेंक खाता में 1₹ send कर सकते हो।

but अगर आपको 1 रुपया send करने का कोई नही मिल रहा है तो आप मुझे 1₹send कर सकते हो इस पर technicalsadhan@okaxis


#Step 4

जैसे आप 1₹ का transition पुरा कर लेते हो तो आपको 51₹ sucessfuly मिल जायेगा। ये पैसा आपके बेंक खाता में transfer हो जायेगा। जब आपका 51 रुपए credit हो जायेगा तब आपके फोन नंबर पर एक sms चला आयेगा।

अब बात करते है इससे पैसे कैसे कमायें जा सकते है?


Tez App Se Paise Kaise Kamane Ke Tarike

Tez App Se Paise Kamaye

Tez App new है इसलिए google इसकी promotion के लिये 3 offer दी है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते है
1. Invite Friends to Tez
2. Pay anyone this Week
3. Pay or get Paid, ₹50 or more

Invite Frends to Tez

Tez Refer And Earn

जैसे आपको पता होगा आपने अगर किसी android app पर किसी को refer करते हो तो उससे आप पैसा earn कर पाते हो। ठीक वेसे ही आप अपने दोस्तो को Invite Link भेजकर पैसा कमा सकते हो। अगर आपके द्वरा भेजी गई लिंक से कोई Tez App को join कर लेता है तो आपको 51₹ मिलेगा और आपके दोस्तो को भी 51₹ मिलेगा। ये पैसा सीधे आपके बेंक खाता में transfer हो जायेगा।  इस offer से आप 9,000₹ कमा सकते है और ये offer 31 मार्च 2018 तक है।


Pay anyone this week (Lucky Sundays Scratch Card)

Pay 50+ And Get 1 Lakh Lucky Draw

इस offer में आपको किसी Tej  user को 50+ रुपए pay(भुगतान) करना पड़ता है। इसमे हर sunday एक luckey draw को 1 लाख का इनाम दिया जायेगा। इस offer में भाग लेने के लिये pay anyone this week के offer section में जाकर किसी को 50 से ज़्यदा यानी की 51....52....100 रुपेया भुगतान करना है। अगर आप luckey draw हुये तो आप एक लाख जीत सकते है।



Scratch Card ₹1000

Scratch Card Tez App

Tez Payment Proof

ये offer सभी यूज़र के लिये कमाल की है। इसमे आपको किसी tez user को 50+ रुपए pay करना है या receive करनी है। इसमे आपको एक Scratch card मिलेगा जिसमे आप 1,000₹ तक जीत सकते हो।
https://g.co/tez/M12C4
अगर आपको Google की offical tez app के बारे में कुछ पुछना है तो हमे comment करे।  अभी तक आपने tez app को download nahi किया है है तो कर ले और ज्यादा पैसा कमाये।

3 Comments

  1. sir aapne kitne post likne ke baad google adsence ke liye apply kiya tha ?

    जवाब देंहटाएं
  2. Vilas@ Mene 26-30 itne sare post hone par Adsense ke liye apply kar diya tha, agar aap bhi adsense ke liye approval karna chate ho to kuchh naye naye post 16-20 tak likho or apply kar do magar 400+ page hone par Adsense apply karna behtar hai

    जवाब देंहटाएं

Comment Karne Se Pahle Comment Policy Read Kare