Aadhar Card Par Mobile Number Register Kaise Kare

पिछले पोस्ट पर आपको बताये थे mobile number ke sath aadhar link करे और इस पोस्ट पर बतायेंगे aadhar card me mobile number kaise add kare या link करे अथवा update करे । ये दोनो आर्टिकल अलग-अलग है आप इससे confused मत होइये । new aadhar card बनाने के वक्त आपके पास मोबाइल नंबर मांगा जाता है मगर user फोन नंबर नही देते है जिसके कारण वह बहुत सारे चीजो का लाभ नही उठा सकते है इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register कराना बहुत जरूरी है । aadhar card mobile number नही जोड़ने पर आप बहुत सारे online service का फायदा नही उठा सकते है । आपने अभी तक आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नही करवाये है तो आपको tention लेनी की ज़रूरत नही है इस पोस्ट पर आपको clearly समझाने की koshish करूँगा ।
Aadhar Card Par Mobile Number Register Kaise Kare
Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link Kyo Kare ?
1. अगर आपका आधार कार्ड कही गुम हो जाता है तो आप Register mobile number की सहायता से दोबारा aadhar card download कर सकते है ।

2. आपके आधार कार्ड पर कोई issue है जैसे father/mother के name के कुछ अक्षर गलत हो गया था, आपके name गलती से कुछ और submit हो चुका था , दूसरा मोबाइल न देना चाहते हो यानि अगर आपके mobile number aadhar se add किया हुआ है तो आप इस तरह के गलती को solve कर सकते हैं । 

3. अपने आधार कार्ड के पुराने डीटेल्स को अपडेट कर सकते है 

4. अभी के टाइम पर बहुत सारे काम online होते है जैसे Pancard online बनाना, जाति आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ड्राइवर lience इत्यादि कामों को अगर आप online स्वयं बनाते हो तो आपके आधार पर मोबाइल न. register होना जरूरी है ।

ऊपर बताये गये कुछ कारण से मालूम चल गया होगा ये हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है । तो चलिए सीखते है kaise mobile number add kare aadhar card par 

कैसे जाने हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर Register है या नही ?
  • सबसे पहले Aadhar Self Service Update Portal वेबसाइट को open करे 
  • अपना आधार नंबर एंटर करे 
  • Text verification process को पुरा करे 
  • फिर send otp के विकल्प को select करे
अगर आपके आधार के साथ मोबाइल न. जुड़ा हुआ है तो Otp आ जायेगा और नही है तो ये message आयेगा "Your Mobile number is Note Registered with UIDAI, Kindly visit the nearest enrolment centre for registering your mobile number” 

अब नीचे Step को पढ़े 


आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर जोड़ने के 2 तरीके 
किसी Aadhar Center में जाकर : हर राज्य के हर गाँव में आधार सेंटर खुले होते  है वहां पर जाकर 1. online अपने mobile number को register करवा ले । आपके गाँव या city में में आधार सेंटर नही है तो दूसरे उपाय को फॉलो करे । गाँव में आधार सेंटर पंचायत भवन में होते है और शहर में जहाँ तहां-होते है ।

Updtate by post : ये offline तरीका है और इसमे करीब 15-30 दिन का समय लगता है । इसमे आपको post office में एक from fill up करके Uidai की official address पर भेजना होता है ।
क. सबसे पहले इस लिंक को क्लिक करके इस from को download कर ले ।

Field for Update/Correction: इसमे जो चीज अपडेट करना चाहते है उसको टिक करे ।

Resident's Name: अपना नाम लिखे 
Gender: आप पुरुष(Male) या महिला(Female) चुने 
Date of Birth: अपना सही जन्म की तारीक को लिखे 
Address C/O details: आप अपने आधार कार्ड में Guardian किसको चुना है आधार कार्ड को देखकर भर दे ।
House/Bldg/Apt. : अपने मकान नंबर/ bulding/Apartment का न. दे 
Street/Road/Lane : 
Area/Locacity/secter : अपने गली, मोहल्ला का नाम लिखे, secter शहर के लिए है 
Village/Town/City : अपने गाँव या शहर का नाम लिखे 
District : अपना जिला का नाम 
Post Office : पोस्ट ऑफीस का नाम 
State : अपने राज्य का नाम 
PIN CODE : अपना पिन कोड जैसे 44100, 8286001
Mobile No (mandatory) :  अपना फोन नंबर या मोबाइल नंबर 
E Mail : कोई email है तो दे नही है तो gmail से बना ले 

इन सभी जानकारी को सही से भरे 
ख. अब from को सही तरह से भरकर इस पते पर भेज दे ।
Address 1
UIDAI, 
Post Box  No. 10, 
Chhindwara, 
Madhya Pradesh-480001,
 India
Address 2
UIDAI, 
Post Box  No. 99, 
Banjara 
Hills, Hyderabad-500034, 
India
अब 15-30 दिन का इन्तेज़ार करे । आपका जब mobile no. Add हो जायेगा तो एक मेसेज आकर आपको सूचित कर दिया जायेगा ।

आप ये दोनो तरीके mobile number ko aadhar card se register/add करने में कौन से ट्रिक को अपनायेंगे l आपको इस पोस्ट से थोड़ी सी भी help मिली है तो comment और अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को शेयर करना मत भुले ।
Load Comments